बिहार विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव पारित, 125 सदस्यों ने पक्ष में किया मतदान

बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित हो गया। 125 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि 112 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया। इस तरह विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया। बता दें, विधानसभा अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव सत्ता पक्ष ने रखा था। इसके बाद नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट करेंगे।