नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) में दूसरे की जगह शामिल होनेवाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी राजस्थान के रहनेवाले हैं। पकड़े गए तीन आरोपितों में से दो अपने रिश्तेदारों की जगह परीक्षा देने आए थे। पुलिस अब उन लोगों को भी गिरफ्तार करेगी, जिनके स्थान पर आरोपित परीक्षा दे रहे थे।