‘आज दुनिया भारत की बात कान खोल कर सुनती है’, प्रचार के आखिरी दिन बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के पलवल जिले के गांव सोलड़ा में आयोजित जनसभा में सेना के शौर्य और पराक्रम का जिक्र करने के साथ देश के आर्थिक मोर्चे पर प्र्रगति की बात करते हुए कहा कि आज दुनिया भारत की बात गंभीरता से सुनती है, कान खोल कर सुनती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है।