साल 2024 का सावन 22 जुलाई को सोमवार के दिन से ही प्रारंभ हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन का उपवास रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही जिनके विवाह में देरी हो रही हैं उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। इसलिए कहा जाता है कि इस दिन का व्रत विधिपूर्वक और श्रद्धापूर्वक करना चाहिए। इसके साथ ही व्रत के नियमों का भी पालन करना चाहिए, जो बेहद जरूरी है।