बारिश से प्रभावित नेपाल में शुक्रवार तड़के दो यात्री बसें भारी भूस्खलन में बह गईं और सड़क से नीचे उफनती नदी में गिर गईं। इसमें सात भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। मायरिपब्लिका न्यूज पोर्टल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोनों बसें 65 यात्रियों को ले जा रही थीं, जिनके चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग रोड पर सिमलताल इलाके में भूस्खलन के बाद त्रिशूली नदी में लापता होने की आशंका है।
