फिल्म पर दर्शकों ने बेशुमार प्यार लुटाया
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि इरफान खान की फिल्म स्विस, फ्रेंच और सिंगापुरियन प्रोडक्शन ने बनाया है। इरफान इसमें लीड रोल में है। इनके ऑपोजिट ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्तेह फरहानी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं 70 दशक की अभिनेत्री वहीदा रहमान इस फिल्म में कई झलक देखने को मिलेगी।
बिच्छू की है कहानी
‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियो’ आपको नाम से मालूम हो गया होगा कि इस फिल्म में बिच्छू के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। ये फिल्म लोक आस्था पर आधारित मानी जा रही है। इसमें ये प्रदर्शित किया गया है कि बिच्छू के काटने से 24 के अंदर किसी भी शख्स की मौत हो जाती है, लेकिन इस बिच्छू के जहर से इंसान को बचाया भी जा सकता है। बिच्छू के जहर को निकालने में फिल्म की लीड अभिनेत्री माहिर है। उन्हें ये हुनर अपनी दादी से मिला है। फिल्म में इरफान खान एक ऊंट व्यापारी के रूप में नजर आते हैं। मौजूदा मिली खबरों के मुताबिक ये फिल्म पहले 2021 में रिलीज होने को थी, लेकिन अब ये इरफान की डेथ एनिवर्सरी के महज 1 दिन पहले 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
लोगो का यूं आया रिएक्शन
इरफान खान के बेटे बाबिल ने ट्रेलर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। बता दें कि इरफान खान की इस आखिरी फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस भावुक हो गए। वो अपने पसंदीदा एक्टर को याद करके कॉमेंट करने लगे। आपको मालूम होगा कि इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से पीड़ित थे। इसी के चलते इनका निधन हुआ था।