पश्चिम बंगाल में कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद राहत एवं बचाव अभियान जारी है। हादसे में दो लोगों की मौत, जबकि 13 लोग घायल हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पूरे कोलकाता को कंक्रीट में बदलने की कवायद चल रही है। सारे नियमों को ताक पर रखकर शहर में हजारों की लूट हो रही है। पैसा फेंको तमाशा देखों, पैसे देकर सभी काम किए जा रहे हैं।”