तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है। DMK जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान इसकी घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक के मजबूत गढ़ सलेम जिले से एकमात्र द्रमुक विधायक पनामाराथुपट्टी राजेंद्रन को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है।
