विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या
25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ समेत 5 आरोपियों के नाम सामने आए थे। जबकि चार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। इस मामले में मुख्य गवाह राजू पाल का रिश्तेदार उमेश पाल था। उमेश का अपहरण 28 फरवरी 2006 को हुआ था। उसने अतीक अहमद और उसके साथियों पर आरोप लगाया। उमेश का आरोप था कि अतीक ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी।
17 साल पुराने मामले में आया फैसला
17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। इस मामले में बाहुबली अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ समेत 11 लोग आरोपी थे। सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज और उनके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया था। इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहां लाया गया था। तीनों को नैनी जेल में कड़ी निगरानी में रखा गया था।
मामले में अतीक अहमद के अलावा अशरफ, दिनेश पासी, अंसारा अहमद उर्फ अंसारा बाबा, खान सौलत हनीफ, फरहान, इसरार, आबिद प्रधान, आशिक मल्ली और अजाज अख्तर आरोपी थे। इन सभी आरोपियों में अंसार अहमद की मौत हो गई थी। अतीक अहमद, अशरफ और फरहान जेल में थे जबकि बाकी आरोपी जमानत पर हैं।