केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह INDIA गठबंधन पर मंगलवार को जमकर बरसे। उन्होंने कहा, “यह आपसी गठबंधन नहीं है, यह स्वार्थों का गठबंधन है। यह आपसी स्वार्थों की फूट है। कांग्रेस को इस फूट का नुकसान होगा… बंगाल, बिहार, दिल्ली, यूपी, पंजाब, सारे राज्यों की सीटें जोड़ें और फिर देखें कांग्रेस को कितनी सीटें मिलती है। कांग्रेस को खत्म करने की साजिश तो INDI गठबंधन ही कर रहा है।”