उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज 2024 के लिए मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं कक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि इंटरमीडिएट के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 82.60 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 10वीं में प्राची निगम ने टॉप किया। वहीं शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया।