उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल ठंड से बचने के लिए खाट के नीचे अलाव जलाई हुई थी, जिसमें धीरे-धीरे आग फैल गई और इसमें पांच महीने की दो जुड़वां बहनों की मौत हो गई। मैनपुरी एसपी विनोद कुमार ने बताया, कस्बा औंछा में दिलीप यादव की बेटियां जल गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।