न्‍यायिक हिरासत में ही रहेगा विभव कुमार, 28 मई तक पहुंचे जेल

राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में आरोपित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत अवधि समाप्‍त होने पर शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। अदालत ने विभव को और चार दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब 28 मई को विभव को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। विभव ने तीस हजारी कोर्ट में ही जमानत याचिका दायर की, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।