मिथुन (क, छ, घ)
मानसिक अशांति का अनुभव होगा और कार्य में मध्यम कठिनाइयाँ आयेंगी तथा श्रम का फल कम मिलेगा तथा धन सम्बन्धी प्रश्नों का समाधान होगा।
कर्क (ड, ह)
छोटे-बड़े निवेश में लाभ होगा और निकट संबंधियों का सहयोग और व्यापार में अच्छी आमदनी होगी। इसके साथ ही किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी।
सिंह (म, ट)
शेयर बाजार में अच्छा लाभ मिलेगा और शत्रुओं पर विजय, व्यापारिक कार्य में अच्छा लाभ और प्रेम संबंधों में परेशानी आएगी।
कन्या (प, ठ, ण)
अपरिचित लोगों से व्यवहार में हानि होगी तथा आय में मध्यम वृद्धि होगी। परिजनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा अनावश्यक चिन्ताओं के कारण कार्य बिगड़ेंगे।
तुला (र, त)
समझदारी से किए गए काम से लाभ होगा और पुराने दोस्तों से मुलाकात स्वास्थ्य के लिए अच्छा समय नहीं है। किसी भी तरह के कर्ज से बचेंगे।
वृश्चिक (न, य)
कार्यस्थल पर मन प्रसन्न रहेगा और शेयर बाजार में अच्छा लाभ होगा। व्यापार में नए अनुबंध होंगे और परिवार में तनाव और मानसिक अशांति रहेगी।
धनु (भ, ध, फ, ढ)
व्यापार में बेहतरीन अवसर मिलेंगे और गलत ख़र्चों पर नियंत्रण रहेगा और कामकाज में मेहनत की मात्रा बढ़ेगी और शत्रुओं से सावधान रहें।
मकर (ख, ज)
धन संबंधी कार्यों में लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर और राजकीय कार्य सावधानी से होंगे। संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा।
कुंभ (ग, स, श, ष)
व्यापार में नए विचार लाभ लाएंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पुरानी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आय के नए स्रोत बनेंगे।
मीन (द, च, झ, थ)
परिवार में स्वास्थ्य की चिंता रहेगी और कार्यक्षेत्र में विरोधी परेशान करेंगे तथा पारिवारिक शांति रहेगी तथा भूमि-वाहन आदि कार्यों में सफलता मिलेगी।
शुभांक – आज का लकी नंबर 7 है
शुभ रंग – आज का शुभ रंग पीला और गुलाबी रहेगा
शुभ मुहूर्त – आज शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा
राहु काल – आज राहु काल दोपहर 1.30 बजे से 3.00 बजे तक रहेगा
शुभ दिशा : आज के दिन पूर्व दिशा शुभ है
अशुभ दिशा : आज अशुभ दिशा दक्षिण और अग्नि है
राशि घात: तुला (र,त) और कुंभ (ग,स,श,ष)
क्या करें? : बृहस्पति शांति का पाठ करना
जो नहीं करना है? : बड़ों का अपमान न करें
आज का मंत्र: ॐ ह्रीं बृहस्पत्ये नमः
आज का दान : चने की दाल और गुड़ का दान करें