आईपीएल की गरिमा को खराब करने का काम
कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए इस तीखे विवाद ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की गरिमा को धूमिल करने का काम किया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल की आयोजन समिति ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इसकी सजा के तौर पर उनकी मैच फीस में कटौती की गई है। दोनों को लखनऊ में खेले गए मैच की मैच फीस नहीं मिली। सजा के तौर पर उनकी मैच फीस में 100 फीसदी की कटौती की गई है।
इस सीजन में विराट कोहली की यह तीसरी सजा
इस सीजन में विराट कोहली की यह तीसरी सजा है। बता दें कि इससे पहले जब वह फाफ डु प्लेसिस की जगह आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे, तब उन पर स्लो ओवर रेट के लिए दो बार जुर्माना लगाया गया था और अब इस बार तकरार की वजह से सजा ज्यादा मिली है।
इस तीसरे खिलाड़ी को भी सजा मिली
इन दोनों के अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक को भी सजा दी गई है, जिन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। नवीन की गलती की बात करें तो मैच के बाद उनका कोहली से भी झगड़ा हुआ था, जिन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
2013 में भी हुआ था विवाद
आईपीएल 2013 के सीजन में भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जंग देखने को मिली थी। गौतम गंभीर तब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे। लेकिन इस बार वह लखनऊ टीम के मेंटर हैं। जबकि कोहली बैंगलोर टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं।