भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। महान बल्लेबाज ने अवार्ड लेने के दौरान कहा कि यह उसका आखिरी टी20 विश्वकप था। कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था। हम यही हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है।