दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों गोवा के दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा- हम पैसा कमाने के लिए राजनीति में नहीं आए। हम सभी ने राजनीति में शामिल होने के लिए अपने सफल करियर को छोड़ दिया क्योंकि हमारा मानना था कि सभी पार्टियों ने देश को लूट लिया है। हमें एहसास हुआ कि हम गंदगी में रहकर ही गंदगी को साफ कर सकते हैं। इस तरह हमने पार्टी शुरू की, और हम काम पर आधारित राजनीति करते हैं, जिसमें धर्म या जातिवाद जैसा कोई अन्य एजेंडा नहीं है।