सलमान हमारे समाज से माफी मांगें
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हमारे समुदाय का राजस्थान के बीकानेर में एक मंदिर है। सलमान को वहां जाकर माफी मांगनी चाहिए। अगर वह माफी मांगते हैं तो हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता लेकिन अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो हम कानून का सहारा नहीं लेंगे बल्कि अपने तरीके से हिसाब चुकता करेंगे।
बिश्नोई ने तीसरी बार सलमान को दी धमकी
सलमान खान 2018 से लॉरेंस की निशाने पर है। साल 2022 में एक खत में सलमान खान को धमकी दी गई थी। यह लेटर सलमान खान के पिता सलीम खान को मिला था, जिसमें लिखा था कि सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा हो जाएगा। साल 2018 में पहली बार लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। तभी से सलमान खान इस गैंग के निशाने पर हैं। बिश्नोई ने खुद खुलासा किया है कि 2018 में उसने सलमान को मारने की पूरी साजिश रची थी।
सलमान को बार-बार क्यों धमकी दे रहे लॉरेंस बिश्नोई?
सलमान खान साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में फंस गए थे। राजस्थान का बिश्नोई समुदाय काले हिरण को बेटा मानता है और सलमान की बरसों से की जा रही हत्या से समुदाय आक्रोशित है। गैंगस्टर लॉरेंस भी बिश्नोई समुदाय से ताल्लुक रखता है। अब लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता से इस शिकार का बदला लेना चाहते हैं।