साल 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार
ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता
नरगिस मोहम्मदी को मिला है।
ईरान में हो रहे महिलाओं पर उत्पीड़न
के खिलाफ उनकी लड़ाई एवं
मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को बढ़ावा
देने के लिए यानी की महिलाओं की
स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नरगिस
मोहम्मदी को यह पुरस्कार मिला है।
बता दें कि इस वक्त नरगिस मोहम्मदी
ईरान की जेल में बंद है। नोबेल समिति
के अध्यक्ष बेरिट रीस-एंडरसन ने कहा
कि यह अवॉर्ड ईरान में अपने निर्विवाद
नेता नरगिस मोहम्मदी के साथ पूरे
आंदोलन के महत्वपूर्ण कार्य को मान्यता
देता है।