कब है एकदंत संकष्टी चतुर्थी, जानें पूजा से कौन से शुभ फल मिलेंगे

26 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी है। यह व्रत हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष कार्यों में सिद्धि प्राप्ति हेतु व्रत रखा जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है। अतः भगवान गणेश की पूजा-उपासना करने से साधक के जीवन में व्याप्त हर परेशानी दूर हो जाती है।