केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “राहुल बाबा पहले अमेठी से लड़ते थे, वहां हारे फिर वायनाड भागे। इस बार वायनाड में जोखिम लग रहा है तो अब रायबरेली गए हैं। राहुल बाबा यहां से वहां क्यों कर रहे हो? मैं आपको बताता हूं कि सीटों में कोई दिक्कत नहीं है, दिक्कत आप में हैं। आप जहां जाओगे वहां हारोगे, ये रायबरेली में भी हारने वाले हैं।”