कौन सी जगह है फलोदी, जहां 50 डिग्री पर है गर्मी का पारा; जानिए क्यों पड़ रही वहां इतनी गर्मी

राजस्थान के फलोदी शहर में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इस बढ़ते तापमान के कारण लोग गर्मी से बेहाल हैं। कल यानि सोमवार को यहां का तापमान इतना था कि उसने 1 जून 2019 के रिकार्ड को ब्रेक कर दिया। राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जहां फलोदी में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है।