दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की रिमांड पर चल रहे सीएम अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मिलने पहुंची। उनके साथ उनके निजी सचिव विभव भी थे। कोर्ट ने सीएम को ईडी की रिमांड पर भेजे जाने के दौरान यह इजाजत दी थी। ईडी ने केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया।