सीएम केजरीवाल से आज नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता, AAP ने लगाए आरोप; जानें क्या है वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सोमवार को तिहाड़ जेल में उनसे नहीं मिल पाएंगी। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि जेल अधिकारियों ने निर्धारित यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के दौरे का हवाला दिया है, जो सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी।