पटना में आयोजित जन विश्वास रैली में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जमकर बीजेपी पर हमला बोला। राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा, “गांधी मैदान की आज की इस रैली से मैं ये आह्वान करता हूं कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में हम भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे।” इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।