एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी में होंगे शामिल? दोनों दिल्ली पहुंचे

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें है। इस बीच नकुलनाथ के एक्स हैंडल पार्टी का नाम और लोगो भी हट गया है। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने अपने तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स के अपने बायो से कांग्रेस नाम हटा दिया है और उनके नाम के आगे सिर्फ छिंदवाड़ा सांसद लिखा है। इसके साथ ही दोनों आज दिल्ली पहुंच गए हैं।