कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन में अपने पुरुष एकल खिताब का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया है। रविवार को स्पैनियार्ड ने सेंटर कोर्ट पर दिग्गज नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से हरा दिया। स्पेन के युवा खिलाड़ी ने खचाखच भरे स्टेडियम में इसे जीतने में 2 घंटे और 27 मिनट का समय लिया।