बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को चौथा गोल्ड मिला
बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का यह चौथा गोल्ड मेडल है। उनसे पहले निकहत जरीन, नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाए। जहां नीतू और स्वीटी ने शनिवार को पदक जीते, वहीं निकहत ने रविवार को स्वर्ण पदक जीता। नीतू और स्वीटी ने कल शनिवार को भी गोल्ड जीता था। इस तरह भारत के नाम चार गोल्ड हो गए हैं।
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर इन महिला खिलाड़ियों को देश का नाम रौशन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये सभी खिलाड़ी देश के अन्य खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने आगे भी ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।