WPL का आठवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी को 143 रन का लक्ष्य दिया। ग्रेस हैरिस (60) और दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर यूपी वॉरियर्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली। यूपी ने इस मुकाबले को 26 गेंदों के शेष रहते जीत लिया। गुजरात की यह तीसरी हार है।