रेसलर बजरंग पूनिया को लगा बड़ा झटका, NADA ने अनश्चितकाल के लिए किया निलंबित; जानें क्या है कारण

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पुनिया को कुश्ती के विभिन्न स्पर्धाओं से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया। इससे उनके इस साल के अंत में होनेवाले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीदों को झटका लगा है।सूत्रों के अनुसार, पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में चयन ट्रायल के लिए अपने मूत्र का नमूना देने में विफल रहे, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।