राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में दो शतक लगानेवाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 60 गेंदों में 104 रन बनाए।