17 सीटों पर प्रत्याशी खड़े हुए
बीजेपी ने यूपी की सभी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से कानपुर, बरेली और मुरादाबाद में बीजेपी ने निवर्तमान मेयर पर दांव लगाया और बाकी सभी सीटों पर नए कार्यकर्ता उतारे। 17 में से 17 सीटों पर आम नागरिकों ने योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर मुहर लगाई और कमल जीता।
ये चारों प्रत्याशी दूसरी बार मेयर बने
पार्टी के चार प्रत्याशियों ने दूसरी बार मेयर का सम्मान जीता। कानपुर से प्रमिला पांडे, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम दूसरी बार मेयर बने हैं, जबकि हरिकांत अहलूवालिया इससे पहले मेरठ के मेयर रह चुके हैं। झांसी में सबसे पहले बीजेपी के बिहारी लाल जीते थे। उन्हें कुल 1,23,503 वोट मिले थे। वहां चुनाव लड़ रहे अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त कर ली गई।