हरियाणा के नारनौल में स्कूल बस के पलटने से सवार 8 बच्चों की मौत

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला स्थित गांव उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास गुरुवार सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार 8 बच्चों की मौत हो गई। दरअसल, ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ। जब बस अनियंत्रित हो गया तो बस चालक चलती बस से कूद गया और बस एक पेड़ से टकराकर पलट गई। इसमें आठ बच्चों की मौत हो गई है।