हरियाणा के करीब 3 लाख गरीब लोगों को मिलेगा पक्का मकान, सीएम खट्टर ने की घोषणा

हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब लोगों के लिए आवास की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “जिन लोगों के पास अभी भी मकान नहीं है और जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम ऐसे सभी लोगों का मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया जा चुका है। 2 लाख 80 हजार परिवार मिले हैं जिन्हें प्लॉट अथवा फ्लैट में सरकार सहायता करेगी। आज उसके पहले चरण में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 14 शहरों में 10 हजार प्लॉट उपलब्ध करा दिए गए हैं। आज से उसका पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।”