बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने फिर राजनीति में वापसी की है। वे आज शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद वो औपचारिक तौर पर राजनीति में आ गए हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो उत्तर-पश्चिमी मुंबई से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा।