आगामी लोकसभा चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की घोषणा पर AAP नेता और दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि जो चारों सीटें AAP लड़ रही है। ये चारों हमारे प्रत्याशी आने वाले कुछ दिनों में इस देश की संसद और लोकसभा में जरूर पहुंचेंगे। ये सभी अपने क्षेत्र में जनता की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।” बता दें, आप ने पर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार, पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान और नई दिल्ली से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है।