गाजियाबाद में एक युवती ने पति की मौत के बाद खुद की कूदकर जान दे दी। तीन माह पहले ही स्वजन की सहमति से दोनों ने लव मैरिज किया था। दोनों सोमवार को दिल्ली में चिड़ियाघर घूमने गए थे, जहां पति अभिषेक को सीने में दर्द उठने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में स्वजन के आने पर पत्नी को घर भेज दिया गया। उधर अस्पताल में पति की मौत हो गई। पति की मौत का दुख पत्नी सहन न कर सकी और उसने सातवीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी।