भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने 106 रन से बड़ी जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया है। भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 396 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।