तकनीकी खराबी के चलते एयर इंडिया के विमान ने करीब 30 घंटे से अधिक की देरी के बाद सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भरी। इस वजह से 200 से अधिक यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार शाम से कई बार पुनर्निर्धारित होने के बाद उड़ान एआई 1183 ने रात करीब 9.55 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी।