दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने तय किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में सहकारिता का एक बड़ा हिस्सा सुनिश्चित करके हम सहकारिता के 21वीं सदी में प्रवेश करेंगे। मेरा मानना है कि हम 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी में आएंगे क्योंकि 20वीं सदी का परिवर्तन हुआ ही नहीं।”