सीएए अधिसूचना पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि यह अधिसूचना जारी की गई है। सभी समुदाय के सदस्यों से मेरी अपील है कि हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए और अपनी कानूनी समिति पूरी अधिसूचना का अध्ययन करेगी। इसके बाद ही कोई बयान दिया जा सकता है।”