सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर BJP CAA वापस नहीं लेती, तो BJP के खिलाफ वोट करके अपना गुस्सा जाहिर कीजिए। पिछले 10 सालों में 11 लाख अमीर उद्योगपति और व्यापारी भारत छोड़कर चले गए। अगर BJP को लाना ही है, तो इन लोगों को वापस लेकर आए। भारत में आएंगे, इनके पास पैसा है, रोजगार देंगे। ये क्या बदतमीजी है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों को भारत में जगह देंगे, हमारे बच्चों के हक के रोजगार उन्हें देंगे।