पूरे देशभर में लहसुन का भाव बढ़ गया है। असम के गुवाहाटी में भी भारी महंगाई देखने को मिल रही है। एक विक्रेता ने बताया, “लहसुन की कीमत अभी 90 रुपए पाव है, बाजार में माल कम है इसलिए दाम बढ़ रहा है। लोग खरीदारी कम कर रहे हैं। दाम बढ़े काफी समय हो गए हैं और अभी दाम भी कम नहीं हो रहा है जिससे हमें और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।” बताया जा रहा है कि पिछले साल लहसुन का उत्पादन करीब 8 फीसदी कम हुआ है।