अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत को उनकी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले सिख चरमपंथी समूहों से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। ये धमकियां सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद आईं। अभिनेत्री हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस से मदद मांगी है।