लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। तेजतरार प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को एक लंबी चौड़ी चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा कि जब मैंने पार्टी ज्वाइन की थी, तब की कांग्रेस और अब की कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी राह भटक गई है।