Paytm Payments Bank को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए लगा 5.49 करोड़ का जुर्माना

Financial intelligence unit ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। वित्त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, अवैध गतिविधियों में शामिल यूनिट्स ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खोले गए खातों के जरिए कालेधन की हेराफेरी की है। इससे पहले आज खबर आई थी कि RBI की कार्रवाई के बाद पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communication ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से दूरी बनाते हुए इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया है।