राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में कहा कि 2017 में नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया, सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था, सिर्फ भाजपा को भगाने के लिए। भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में राजद से डरती है। देश में INDIA और NDA के बीच लड़ाई है, INDIA गठबंधन संविधान बचाना चाहता है और NDA संविधान खत्म करना चाहता है।