दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली जल बोर्ड के बिलों के लिए जो नीति दिल्ली जल बोर्ड लाना चाहता है और दिल्ली की सरकार लाना चाहती है उस नीति को रोकने के लिए अफसरों के माध्यम से बीजेपी प्रयास कर रही है। इस विषय में हमने उपराज्यपाल से बात की है, लेकिन ये नीति कैबिनेट में नहीं आ पाई है। इसलिए आज इस पर बैठक किया गया। लेकिन बैठक में बीजेपी के विधायक नहीं आए इसे साफ जाहिर होता है कि वे लोग नहीं चाहते हैं कि साढ़े 10 लाख दिल्ली के लोगों का बिल का निपटारा हो सके। दिल्ली के लोग परेशान हैं तो बीजेपी खुश है।”