इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार (22 फरवरी) को जारी हो गया है। गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को चेन्नई में शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी। चेन्नई रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के किसी सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में उद्घाटन मैच खेल चुकी है। 21 मैचों का शेड्यूल 7 अप्रैल तक चलेगा।