प्रख्यात न्यायविद् वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस. नरीमन के निधन पर CJI डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “नरीमन साहब ने न सिर्फ एक वकील के पेशे को अपनाया था पर वे एक अच्छे नागरिक भी थे। वे बिल्कुल निडर थे। आज उनके निधन से हम सब बहुत दुखी हैं। उन्होंने अपने जीवन से कई वकीलों और न्यायाधीशों को समाज में एक ध्येय प्रकट किया।” बता दें, वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।